सीकरी: सीकरी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, चोरी हुई मोटरसाइकिल की ज़ब्ती
सीकरी थानाधिकारी टीकम सिंह ने बताया कि मुंडावर जिला खैरथल_तिजारा से एक मोटरसाइकिल चौरी का मामला सामने आया।पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करने हुए आरोपी की लोकेशन के आधार पर दबोचा।आरोपी इमरान पुत्र तैयब जाति मेव निवासी गांव नगला श्याम थाना नगर का है निवासी ।आरोपी के आपस से पुलिस ने स्पलेंडर प्लस मोटरसाइक जप्त की।