सांचोर: सांचौर में एटीएस और एनआईए की संयुक्त बड़ी कार्रवाई, एक मौलवी को लिया हिरासत में
Sanchore, Jalor | Oct 31, 2025 सांचौर में एटीएस और एनआईए की सयुंक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कौ अंजाम देते हुए एक मौलवी को हीरासत में लिया है। मुहर्रम चौक स्थित एक मदरसे से उस्मान नामक मौलवी को हिरासत में लिया गया है। मौलवी को शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे जोधपुर ले जाया गया है आतंकी संगठनों से संबंध के शक में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।