नावाँ के उप जिला चिकित्सालय जमीन आवंटन को लेकर अब लोग सड़कों पर उतर गए हैं। शहर से 7 किलोमीटर दूर जमीन का आवंटन करने पर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है एवं जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विभिन्न संगठनों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया एवं जन आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम परिसर में ही नवीन अस्पताल का निर्माण हो।