भगवानपुर: धनोरी में नदी में नहाते समय 15 साल के किशोर की डूबकर हुई मौत, जल पुलिस ने शव निकाला, परिवार में मचा कोहराम
रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनोरी में अपने परिवार के साथ घूमने आया 15 साल का किशोर उजेफ अचानक ही नदी के कुंड में उतर गया। जहां पर संतुलन बिगड़ने के कारण उजेफ नदी के कुंड में डूब गया। जिस कारण उजेफ की मौत हो गई है। जल पुलिस ने अभियान चलाकर उजेफ के शव को बरामद कर लिया है। घटना के बाद से ही उजेफ के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।