कोंडागांव: भुमका में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन, मुख्य अतिथि विधायक नीलकण्ठ टेकाम रहे शामिल
फरसगांव ब्लाक के ग्राम भुमका में आयोजित 4 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शनिवार को मुख्यातिथि केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की उपस्तिथि में किया गया।इस आयोजन में फरसगांव ब्लॉक के 50 संकुलों के अंतर्गत 16 जोन के दो हजार से अधिक खिलाड़ी बच्चो के साथ 200 शिक्षक शिक्षिकाओं शामिल हुये।सभी खेलो में विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार का वितरण किया गया।