पुनासा: मूंदी के बांगरदा में नवरात्र उत्सव के उपलक्ष्य में हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया
Punasa, Khandwa | Sep 30, 2025 देश के ख्यातनाम कवियों ने अपनी अपनी शैली में प्रस्तुतियां दी। सर्वप्रथम निमाड़ी/हिंदी के गीतकार पवन कोठारी ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ किया।इगरिया खरगोन से पधारे हास्य कवि कृष्णपाल राजपूत ने समसामयिक विषयों पर कटाक्ष करते हुए सभी को गुदगुदाया जानकारी मंगलवार सुबह 11 बजे के लगभग प्राप्त हुई