ग्राम करन पिपरिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
Junnardeo, Chhindwara | Nov 4, 2025
जुन्नारदेव जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम करन पिपरिया में मंगलवार 4 नवंबर 2:00 बजे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पूजन अर्चन कर किया गया है जिसमें की 407 मरीजों द्वारा अपनी जांच कराई जाकर शिविर का लाभ उठाया , कार्यक्रम अतिथि योगेंद्र अलडक, सविता बोसम ,रमेश सालोङे ,विवेक चंद्रवंशी गोवर्धन यदुवंशी सहित अन्य मौजूद रहे।