ट्रैक्टर ट्राली पर आग लगी पुआल में दबकर युवक की मौत में इत्फाकिया का केस दर्ज। अहरौरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर इमलिया चट्टी रोड पर स्थित अतरौली खुर्द गांव के पास गुरुवार को भुड़कुड़ा से इमलिया चट्टी की तरफ पुआल लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली में ऊपर से गुजरे बिजली के तार में पुआल फंस कर तार टूटने से लगी आग को बुझाने के प्रयास में युवक की मौत हो गई थी।