अशोक नगर: पति की मौत के बाद एसपी ऑफिस पहुंची महिला, कहा- दो लोगों ने पीटा, थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी
एसपी कार्यालय में शुक्रवार दोपहर 12 बजे विद्या बाई पहुंची, जिसने एसपी को आवेदन दिया। जिसमें उसने बताया की आरसखेड़ा थाना आरोन की रहने वाली है लेकिन दो साल पहले उसके पति राजू के साथ ननद की गांव ठेका थाना ईसागढ़ आ गई थी। जहां पर ननद के पति व उसके पति ने रामू से मारपीट की, जिसे इंदौर लेकर गये वहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद थाने पहुंचे तो रिपोर्ट भी नहीं लिखी।