नगर पालिका द्वारा आवास कॉलोनी के पास मीट मार्केट बनाया जा रहा है, जिसका लोगों ने विरोध करते हुए सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे SDM को ज्ञापन सौंपा हैं, बताया कि उस जगह पर बालिकाओं के 3 छात्रावास,एक स्कूल, आवास कॉलोनी, न्यायाधीशों और डॉक्टरों के आवास और शिवजी का मंदिर है, मीट मार्केट बनाने का काम तुरंत रोका जाये अन्यथा बड़ा आंदोलन करेंगे।