पीलीबंगा: पीलीबंगा मंडी में सट्टे की खाई वाली करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया, पीलीबंगा पुलिस की कार्रवाई
पीलीबंगा पुलिस में पीलीबंगा मंडी में सट्टे की खाई वाली करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि सत्यनारायण हेड कांस्टेबल ने मय टीम आरोपी संजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 25 मंडी पीलीबंगा को ₹330 सट्टा रकम सहित अदम इदखाल जमानत गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ rpgo 13 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।