नेपानगर थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां वार्ड क्षेत्र में रहने वाली कक्षा 9वीं की नाबालिग छात्रा ने बुधवार शाम अज्ञात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे तुरंत बुरहानपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे नेपानगर थाना पुलिस को दी गई।