सीतापुर: मछरेहटा में जहरीले सांप ने दो लोगों को काटा, सांप को डिब्बे में लेकर घायल पहुंचे अस्पताल, मचा हड़कम्प
जनपद के मजेदार इलाके में रहने वाले दो युवकों को जहरीले सांप ने काट लिया था जिसके बाद सांप की पहचान करने के लिए दोनों युवकों ने सांप को पकड़ा और एक डिब्बे में लेकर सीतापुर के जिला अस्पताल पहुंच गए जैसे ही लोगों ने डिब्बे में सांप को ले जाते युवकों को देख लोग हैरान रह गए युवक साहब को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए तो हडकम्प मच गया था।