शाजापुर: ग्राम जादमी में रुपये के लेनदेन को लेकर मारपीट, लालघाटी थाने में मामला दर्ज
शाजापुर। ग्राम जादमी में रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। गुरुवार शाम लगभग 6 बजे फरियादी अजय सिंह राजपूत ने लालघाटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर के सामने अफरोज नामक व्यक्ति आया और ₹2000 मांगने लगा। फरियादी ने बताया कि जब उन्होंने पैसे बाद में देने की बात कही, तो इसी बात पर अफरोज नाराज हो गया और उनके साथ मारपीट की।