सावर: रामपाली में पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबी महिला का शव तीसरे दिन मिला, पहले बेटे का शव भी मिला था
Sawar, Ajmer | Nov 3, 2025 रामपाली गांव में शनिवार को पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने वाली मां संत्या बैरवा का शव तीसरे दिन सोमवार को बरामद कर लिया गया।संत्या अपने एक साल के बेटे मनीष बैरवा के साथ हादसे का शिकार हुई थी,मनीष का शव घटना के दिन ही बरामद हो गया था।लेकिन उस दिन संत्या का कहीं पता नहीं चल पाया।सोमवार को दोपहर 1 बजे शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।