कटिहार: बसगढ़ा गांव के पास पुलिस ने 443.83 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, एसपी ने दी जानकारी
बुधवार की शाम 6 बजे पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी है। साथ ही एक स्कॉर्पियो और एक पिकअप को भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पूर्णिया जिला निवासी सुमन कुमार जयसवाल और बरारी प्रखंड निवासी राजेश कुमार शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी।