बारुन: प्रचार के अंतिम दिन मृत्युंजय यादव ने 30 किलोमीटर तक नंगे पांव पदयात्रा की
विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मृत्युंजय कुमार यादव ने अनोखे अंदाज में जनता के बीच पहुंचकर संदेश दिया। उन्होंने अपने पैतृक गांव सिरिस से औरंगाबाद फार्म स्थित वीर लोरिक की प्रतिमा स्थल तक करीब 30 किलोमीटर की नंगे पांव पदयात्रा की। इस दौरान काफी संख्या में समर्थक भी उनके साथ पैदल चले और “जय भीम”, “जय वीर लोरिक” तथा “विकास चाहिए, जात नहीं