भरथना: बकेवर 50 शैय्या अस्पताल में फार्मासिस्ट पर डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप
बकेवर स्थित 50 शैय्या अस्पताल में डॉक्टरों और फार्मासिस्ट के बीच विवाद का मामला सामने आया है। डॉ. रविंद्र कुमार साहू (ईएमओ) और डॉ. सत्येंद्र कुमार साहू (मेडिकल ऑफिसर) - जो सगे भाई हैं ने मंगलवार देर शाम करीब 7:30 बजे आरोप लगाया कि फार्मासिस्ट ने ड्यूटी के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक थी।