काको: पाली थाने की पुलिस ने उसरी टोला मड़ैया गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया, आगे की कार्यवाही जारी
Kako, Jehanabad | Oct 19, 2025 पाली थाने की पुलिस ने उसरी टोला मड़ैया गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पाली थाना अध्यक्ष ने रविवार शाम करीब 7 बाजे बताया कि उसरी टोला मड़ैया गांव निवासी नंदू यादव पर न्यायालय से वारंट निर्गत था और वह काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसके बाद यह कार्यवाही हुई।