कासगंज: सिरावली गांव के सचिवालय के पास लगेगा वर्षा मापी यंत्र, नाप-तोल करके की गई पैमाइश
जानकारी के अनुसार, वर्षा मापी यंत्र ग्राम पंचायत सिरावली के सचिवालय के 100 फुट के दायरे में स्थापित किया जाएगा। इसी स्थान पर मंगलवार को नाप-तोल की प्रक्रिया पूरी की गई। यह पैमाइश पंचायत सहायक अनोज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान ग्राम पंचायत सिरावली के अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। जानकारी मंगलवार रात 8 बजे मिली।