सुजानगढ़: खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सांडवा, बीदासर और छापर में की कार्रवाई
सुजानगढ़। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत सांडवा, बीदासर एवं छापर में कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया व रतनसिंह गोदारा की टीम ने सांडवा में हनुमान डेयरी से घी, मारूति सुपर मार्ट से सूजी, बाबा रामदेव मिष्ठान भंडार से मिल्क केक, रामदेव डेयरी से दूध, सैनी मिष्ठान भंडार से मावा का नमूना लिया।