बलिया: बसंतपुर एनएच 31 पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल
Ballia, Ballia | Nov 28, 2025 बसंतपुर एनएच 31 पर शुक्रवार की शाम पौने छह बजे तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दिया। जिससे दो लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। मृतकों का नाम मजदूर विशाल राम व शिवनारायण यादव है।