मुरादाबाद: पेट्रोल पंप पर दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी, एसपी देहात ने घटना का लिया संज्ञान
मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में तिकोना पार्क स्थित पेट्रोल पंप पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। किसी युवक ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। एसपी देहात कुँवर आकाश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। सोमवार 1:00 बजे जानकारी दी गई है।