गोड्डा: गोड्डा में नकली पेट्रोल से भरे दो टैंकर पकड़े गए, चालक फरार
Godda, Godda | Nov 8, 2025 गोड्डा मे नकली पेट्रोल से भरे दो टैंकर पकड़े गए, चालक फरार गोड्डा में शनिवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध टैंकर — JH15AA-7678 और JH15W-6200 — को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर भाग निकले। सशस्त्र बल ने पीछा किया, परंतु दोनों अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जांच में दोनों टैंकरों में पेट्रोल जैसा ज्वलनशील नकली पदार्थ भरा