ताखा: ऊसराहार थाना क्षेत्र के महुआ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी जली, पीड़ित ने विपक्षी पर आग लगाने का आरोप लगाया
Takha, Etawah | Nov 26, 2025 *ऊसराहार थाना क्षेत्र के महुआ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी जलीः पीड़ित ने विपक्षी पर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया* आपको बताते चले ऊसराहार थाना क्षेत्र के पटियात महुआ गाँव में बीती रात एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना में झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित रामनरेश ने आरोप लगाया है