पलासी: पलासी में आपसी विवाद में महिला सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल, जानें पूरा मामला
Palasi, Araria | Nov 29, 2025 पलासी प्रखंड के बरहट और कुजरी गांव में आपसी विवाद मारपीट में बदल गया। जिससे महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो स्थानीय अस्पताल में इलाजरत है। स्थानीय लोगों के अनुसार मामूली बात पर दो ओर से कहासूनी हो रही थी फिर अचानक दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन जुट गई।