चौका थाना क्षेत्र के मुटुदा गांव में सोमवार दोपहर 2 बजे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सशस्त्र सीमा बल की ई कंपनी एवं जी कंपनी द्वारा सामाजिक चेतना अभियान चलाया गया।इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को गांव,समाज एवं देश के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना था।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को ई समवाय मातकमडीह के समवाय प्रभारी श्यामल विश्वास द्वारा आपसी।