सरायरंजन: सराय रंजन में ठाकुरबाड़ी की ज़मीन हड़पने को लेकर लोगों ने जताया विरोध, निकाला कैंडल मार्च
सराय रंजन में ठाकुरबाड़ी के जमीन को हरपने को लेकर लोगों ने विरोध मार्च निकाला। हाथ में कैंडील लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ठाकुरबाड़ी में बताया कि कतिपय लोगों के द्वारा ठाकुरबाड़ी की जमीन को जबरन हड़प लिया गया है और महंत को धमकी मिल रही है।