काठीकुंड: काठीकुण्ड में धूमधाम और नेम निष्ठा से हुई मां मनसा की पूजा
काठीकुण्ड में धूमधाम एवं नेम निष्ठा से की गई मां मनसा की पूजा। इस अवसर पर पूरा गांव भक्ति मय बना रहा। काठीकुण्ड के प्रधान टोला में मां मनसा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम एवं नेम निष्ठा विधि विधान के साथ पुरोहित के द्वारा पूजा की गई। इस अवसर पर मां मनसा को सेब, केला, बतासा, लड्डू, अनार, सहित विभिन्न प्रकार के फल का भोग लगाया गया। साथ बकरे की बली दी गई।