श्रीडूंगरगढ़: सेरूणा थाना क्षेत्र में ढाणी में घुसकर परिवार पर सामूहिक हमला, मामला दर्ज
सेरूणा थाना क्षेत्र में एक युवक ने आरोप लगाया कि दर्जनभर से अधिक लोग ट्रैक्टर लेकर उसकी ढाणी में जबरन घुस आए और परिवार पर सामूहिक हमला कर दिया। पीड़ित ने हरलाल, भीयाराम, मांगीलाल, रामनिवास, सुनील, गोकुलराम, हडमान, शंकरलाल, राजेश सहित 5-6 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है। आरोप के अनुसार आरोपियों ने उस और परिवार के सदस्यों पर थाप-घूंसे, कुल्हाड़ी, बर्फी और सरियों स