दुलदुला: भिंजपुर गांव में सूटकेस से मिली एक व्यक्ति की लाश, पत्नी पर हत्या का आरोप
दुलदुला थाना क्षेत्र के भिंजपुर गांव में एक व्यक्ति का शव सूटकेस से बरामद हुआ है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी की तलाश तेज कर दी है। सोमवार की दोपहर एक बजे जशपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी संतोष भगत (उम्र 43 वर्ष) की पत्नी ने 8 नवम्बर को अपनी बेटी को फोन कर बताया कि उसने पति की हत्या कर शव को सूटकेस में छिपा दिया है।