राजापाकर: थाना क्षेत्र के रंदाहा में कामरेड विशेश्वर प्रसाद यादव के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
उपस्थित भाकपा माले के नेताओं ने कामरेड स्वर्गीय विशेश्वर प्रसाद यादव के पार्थिव शरीर पर पार्टी का लाल झंडा चढ़ाया पुष्पांजलि किया तथा 2 मिनट का मन रहकर दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार हाजीपुर के पवित्र कौनहारा घाट पर किया गया। यह जानकारी किस नेता सुमन कुमार ने गुरुवार को शाम 5:00 बजे दिया।