पंचकूला: त्योहारों का सीजन: पिंजौर की मार्किट सजी, पर महंगाई, टूटी सड़कें व धूल से दुकानों में ग्राहक नहीं
मुख्य वजह बताया पिंजौर शहर के व्यापारियों और दुकानदारों ने। शुक्रवार की रात को पिंजौर शहर के दुकानदारों और व्यापारियों ने कहा कि इस बार दीपावली सीजन बहुत फीका जाने वाला है, क्योंकि इसकी मुख्य वजह है महंगाई और टूटी सड़के ऊपर से उड़ती धूल मिट्टी के कारण पिंजौर शहर की मार्किट में ग्राहक नहीं है। पिंजौर बाजार सजा है, लेकिन उड़ते धूल मिट्टी के कारण दुकानदार और