तारानगर: तारानगर में सरदार शहर सड़क मार्ग पर जगह-जगह टूटी पेयजल की मुख्य पाइपलाइन, लीकेज से ऊपर के घरों में बना पेयजल संकट
तारानगर के सरदार शहर सडक़ मार्ग पर पेयजल की मुख्य पाईप लाइन जगह-जगह से लीकेज हो रखी है जिसके कारण आसपास के वार्डो में ऊपर वाले घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पेयजल बाधित होने के कारण वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। बताने पर भी जलदाय विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आरोप है कि ठेकेदार के मनमानी के कारण वार्डवासी बहुत परेशान हो रहे है।