सोहावल: रौनाही पुलिस ने अरकुना के एक घर पर मारा छापा, अवैध पटाखा भंडार किया गया बरामद
थाना पूराकलंदर के पगलाबारी गांव में ब्लास्ट के बाद अयोध्या पुलिस का अवैध पटाखा भंडार के खिलाफ चला अभियान, रौनाही पुलिस ने अरकुना के एक घर में मारा छापा, अवैध परखा भंडारण को लिया कब्जे में, एक को किया गिरफ्तार बिना लाइसेंस के बेच रहा था पटाखा, सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने दी जानकारी।