कोल: पिंजरी में शौच करने गए व्यक्ति का पैर फिसलने से तालाब में डूबकर हुई मौत, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
Koil, Aligarh | Sep 16, 2025 थाना गोंडा क्षेत्र के पिंजरी में शौंच करने गए व्यक्ति का पैर फिसलने के चलते तालाब में डूब कर उसकी मौत हो गई। 27 वर्षीय देवराज मेहनत मजदूरी करते करते थे। सोमवार रात्रि देवराज शौंच करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। देर रात पुलिस को देवराज का शव मिला।