बरहेट: बरहेट थाने में वृद्धा के आवेदन पर एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज
मंगलवार के अपराह्न बरहेट थाना में थाना क्षेत्र के एक गांव की 60 वर्षीया एक वृद्धा ने गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध आरोप लगाई है कि बीते शनिवार की रात आरोपी उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की है।इस मामले में बरहेट थाना पुलिस में कांड दर्ज कर लिया है तथा पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है ।मामले की जानकारी बुधवार के अपराह्न थाना पुलिस से मिली।