पेटरवार: सरिया: बालाजी ट्रेडर्स दुकान के कैश काउंटर से ₹60-70 हजार लेकर 2 फरार, CCTV में कैद
पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनु चौक स्थित सरिया में बालाजी ट्रेडर्स हार्डवेयर दुकान के कैश काउंटर से दो लोग लागभग ₹60 से 70 हजार रुपए लेकर फरार है।सोमवार समय लगभग साढ़े नौ बजे इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।