उत्तरी दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के थाना सुभाष प्लेस पुलिस ने मात्र 5 दिनों में 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण और हमले के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद समीम उर्फ बिथरा (23 वर्ष), निवासी शकूरबस्ती, पंजाबी बाग के रूप में हुई। आरोपी ने निजी रंजिश के चलते बच्चे का अपहरण किया और उस पर जानलेवा हमला किया था।