करछना: सेमरा कल्बना गांव स्थित बंजारन की बस्ती से अज्ञात कार सवारों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को उठाया, नहीं मिल रहा सुराग
घूरपुर के सेमरा कल्बना गांव स्थित बंजारन की बस्ती से शुक्रवार तथा शनिवार के मध्य रात्रि एक दर्जन से अधिक लोगों के रहस्यमय तरीके से गायब होने की मामला प्रकाश में आया है। सोमवार शाम को आक्रोशित परिजनों ने घूरपुर थाने पर पहुंचकर गायब परिजनों की बरामदी करने की मांग करते हुए थाना के गेट पर हंगामा किया। थाना प्रभारी ने बताया इसके संदर्भ में जानकारी नहीं।