जौरा: जौरा शहर में मिष्ठान भंडार की दुकानों पर कमर्शियल की जगह घरेलू सिलेंडरों का उपयोग
Joura, Morena | Oct 4, 2025 जौरा शहर में मिष्ठान भंडार की दुकानों पर कमर्शियल सिलेंडर की जगह पर घरेलू सिलेंडरों का किया जा रहा है धड़ल्ले से उपयोग। जानकारी के अनुसार बता दे की जौरा शहर में दुकानदारों के यहां विभागीय अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है यहां पर मिष्ठान भंडार की दुकानों पर मनमानी की जा रही है कमर्शियल सिलेंडर की जगह पर धड़ल्ले से कर रहे हैं घरेलू सिलेंडरों का उपयोग।