उचेहरा: कोरबारा व झुरखुलू की वन भूमि में सागौन सुरक्षित करवाने के लिए वन समिति अध्यक्ष कैदीलाल यादव ने की मांग
वन परिक्षेत्र उंचेहरा अंतर्गत कुशला बीट के कोरबरा एव झुरखुली में वन भूमि में नहर किनारे नया सागौन तैयार हुआ है।जहा कुछ अतिक्रमणकारियों के द्वारा पहले ही सागौन काट कृषि कर रहे है।लेकिन अब शेष सागौन के बृक्षों को काटने की जुगत में जुटे है,जिस वजह से वन समिति के अध्यक्ष कैदी लाल यादव ने वन भूमि के साथ तैयार हुए सागौन को सुरक्षित करवाने की मांग।