बरकागाँव: हजारीबाग जिला प्रशासन पहले कट ऑफ डेट पर बात करे, तभी कुछ काम होगा - ग्रामीण
मंगलवार को ग्राम जुगरा स्वास्थ्य केंद्र भवन में जिला भु अर्जन कार्यालय हजारीबाग के द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना के द्बारा भूमि का मुआवजा भुगतान हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारीबाग भू अर्जन से सुजीत कुमार गुप्ता, अमीन जाकिर हुसैन और बड़कागांव अंचल से नंदकिशोर राम पहुंचे थे। उक्त शिविर का वहां के