फतुहा: पटना-बख्तियारपुर एसएच 106 पर जेठुली गांव के पास डेढ़ वर्षों से जलजमाव, राहगीर भगवान भरोसे
Fatwah, Patna | Oct 14, 2025 पटना बख्तियारपुर एस एच 106 पर जेठुली गांव के पास डेढ़ वर्षो से जल जमाव है। यह जल जमाव नाले के पानी के कारण है। यह मार्ग जल जमाव के कारण बुरी तरह खराब हो गया है। सभी वाहनों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। संत जोसेफ गर्ल हाई स्कूल के पास जल जमाव के कारण बदबू फटते हैं। मरीन ड्राइव व कच्ची दरगाह सिक्स लेन का इस मार्ग से ही कनेक्टिविटी है।