जिला परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे ईसागढ़ में निजी स्कूलों के वाहनों की सघन जांच की गई। जिला परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाह के नेतृत्व में की गई इस चेकिंग के दौरान स्कूल बसों सहित अन्य वाहनों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई।