घोसी: गोड़सर गांव में रास्ते के विवाद में मारपीट, दो जख्मी, पीएचसी घोसी में इलाज जारी
गोड़सर गांव में रास्ता को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और यह विवाद बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गई। इस मारपीट में दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिनका इलाज पीएचसी घोसी में कराया गया।