भोरे थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में एक व्यक्ति ने जबरन दूसरे से डेढ़ कट्ठा जमीन लिखवा लिया और लिखने वाले व्यक्ति से चेक ले लिया। जब लिखने वाले के भाई ने उसे व्यक्ति से चेक मांगा तो उसके साथ मारपीट की गई। मामले को लेकर इमलिया निवासी दुर्गेश पांडे ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें इमलिया गांव के भुवाल गुप्ता सहीत अज्ञात को आरोपित किया है।