मेहगांव: मेहगांव में रामलीला मंच पर महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज की मौजूदगी में प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
Mehgaon, Bhind | Nov 2, 2025 मां सरस्वती सामाजिक एवं धार्मिक रामलीला मंडल मेहगांव के तत्वाधान में रामलीला मंच पर मेहगांव में रविवार को लगभग 4:00 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महामंडलेश्वर रामदास जी एवं हरिओम दास जी महाराज के सानिध्य में दंदरौआ में हुई प्रतियोगिताओं के विजेता एवं होनहार छात्र-छात्राओं महिलाओं राजपत्रित अधिकारियों तथा समाजसेवियों का सम्मान किया गया।