भांडेर: ग्राम पट्टी ततारपुर में सांप के काटने से युवक की मौत, भांडेर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
Bhander, Datia | Sep 14, 2025 भांडेर थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी ततारपुर में सांप के डंसने से एक युवक की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर की है। युवक देवी सिंह निरंजन जब खेत पर धान की फसल में पानी दे रहा था तभी उसे सांप ने पैर में काट लिया। परिजन जिसे इलाज के लिए भांडेर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। परिजनों के द्वारा जिसकी सूचना भांडेर पुलिस को दी गई।