मेरठ: मेरठ में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में भिड़ंत, आलू बुआई के दौरान तमंचे-लाठी-डंडे चले, जान से मारने की धमकी
Meerut, Meerut | Oct 29, 2025 मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र के गांव अलीपुर में बुधवार दोपहर जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत पर आलू की बुआई करने पहुंचे एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष ने हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार, कुढला निवासी किसान भूरे, शहजाद, विक्रम सरफराज और सद्दाम पुत्रगण मुमतयाज बुधवार दोपहर अपने खेत में आलू बो रहे थे।